विभूतिपुर थाना परिसर में आसन्न दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न..

Samastipur Now

विभूतिपुर/समस्तीपुर/विनय कुमार राय : थानातर्गत क्षेत्रों में आसन्न दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक और सौहाद्रपूर्वक मनाए जाने को लेकर विभूतिपुर थाना परिसर में बुधवार को रोसरा अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी और डीएसपी सोनल कुमारी के निर्देशन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सी. ओ. रणधीर रमण ने की।

बैठक में विभूतिपुर से लगभग सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों, पूजा कमिटी के संचालक व प्रबुद्ध लोगो से पूजा सह मेला को शांतिपूर्ण और सौहाद्रपूर्ण तरीके मनाए जाने को लेकर उनके मंतव्य और परेशानियों को सुना समझा गया। तदनुरूप उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं के निराकरण का आश्वासन के साथ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। निर्देश के सख्त परिपालन जैसे कि डीजे पर पूर्ण रोक, लाउडस्पीकर तय मानकों के अनुरूप बजाना, अश्लील गानों पर प्रतिबंध, बिजली की ताड़ कटा फटा नही होना इस बात की सुनिश्चता, अफवाह पर ध्यान नहीं देना, मेला में धारदार हथियार का प्रदर्शन पर रोक, पंडाल और मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगाना जिससे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखा जा सके, प्रशिक्षित वॉलंटियर्स को ड्रेस कोड में शिफ्टवाइज डेपुट करना, पूजा पंडाल में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था करना, विकल्प के तौर पर बालू और मिट्टी भरे बाल्टी की व्यवस्था करना, मूर्ति स्थापना, मेला, नृत्य कार्यक्रम के लिए अनिवार्यतः संबंधित अधिकारी से परमिशन लेना, ड्रोन व विडिग्राफी की व्यवस्था करना, भड़काऊ भाषण आदि से परहेज करना आदि निर्देश दिए गए जिसे सभी आमंत्रित प्रतिनिधि, पूजा संचालक गण ने इन निर्देशों के पालन हेतु सहमति दी।

उक्त पदाधिकारियों ने भीड़ भाड़ वाली जगहों जहां मेला व रावण दहन वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा के विशेष व्यवस्था का भरोसा दिलाया। नरहन, पतेलिया, कल्याणपुर दैता पोखर, जहां अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता के कारण हजारों की भीड़ होती है, बेलसंडी तारा, सिंघिया घाट, चकबिदुलिया, साखमोहन आदि जगहों को विशेष रूप से सुरक्षात्मक दृष्टि से ध्यान देने की प्राथमिकता तय की गई।

बैठक में विभूतिपुर सी ओ रणधीर रमन, थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप , संगीता कुमारी और अन्य कर्मी भी थे। जनप्रतिनिधियों में राम चंद्र महतो,शशि कांत झा, रवींद्र कुमार यादव,अरुण राय,गुंजन मिश्र,नवनीत मिश्र,कुमार गौरव,ममता कुमारी,राम बहादुर सिंह,श्याम किशोर कमल,राम पुकार महतो,अजय कुमार,अवधेश कुमार,अरविंद कुमार,उमेश दास,राजेंद्र ठाकुर आदि दर्जनों लोग थे।

यूट्यूब पर वीडियो देखें 👇👇👇

Share This Article
Leave a comment