समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत शुक्रवार को महथी दक्षिण पंचायत के सिरसी गांव, वार्ड संख्या-03 में “स्वच्छता ही सेवा पर्व – 2025” के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पोखर के भींड पर हुए इस कार्यक्रम में कुल 3 यूनिट वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, मनरेगा पीओ जावेद इमाम, पंचायत के मुखिया भोला शंकर दास, समाजसेवी अमरजीत ठाकुर, जेई रहमानी, पीटीए शैलेंद्र कुमार, रोजगार सेवक संजीव कुमार चौधरी, पवन कुमार, सतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं ग्रामीणों से इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की अपील भी की गई।
