विभूतिपुर में एक दिवसीय धरना, थानाध्यक्ष को सौंपा गया स्मार-पत्र

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड संख्या-1 निवासी एवं वर्तमान मुखिया सीता देवी के पति महेंद्र महतो, उनके बेटे धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों पर मारपीट एवं पघरिया से हमला करने के आरोप के विरोध में सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।यह धरना स्थानीय थाना एवं सीएचसी गेट के सामने हुआ, जिसका नेतृत्व समाजसेवी अमरजीत ठाकुर ने किया।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी-अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुनः धरना स्थल पर लौटकर सभा का आयोजन किया।सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी अमरजीत ठाकुर, नरेश झा, उमेश झा, शिवनारायण यादव, मुखिया सीता देवी, अमर सिंह एवं हरिनारायण सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच और निर्दोषों की रिहाई की मांग की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि विभूतिपुर थाने में झूठे केस दर्ज कर निर्दोषों को जेल भेजा जा रहा है तथा थाने को दलालों का अड्डा बना दिया गया है।

धरना समाप्ति पर प्रदर्शनकारियों ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को स्मार-पत्र सौंपा। थानाध्यक्ष स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्तर से मामले की जांच करवाई जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है, तो वे जिला स्तर पर भी आंदोलन करेंगे।

इधर, मामले के जांच अधिकारी अरशद इमाम अंसारी ने बताया कि पीड़ित राम प्रताप महतो के आवेदन पर घनश्याम राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन पर पघरिया से वार करने का आरोप है, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसका कई जगह इलाज कराया गया। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।धरना स्थल पर अनिल कुमार, सुबोध यादव, नरेश यादव, नरेश महतो, मिथिलेश महतो सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment