कल्याणपुर भीम अखाड़ा में पहला दिन 15 जोड़ी पहलवान ने दिखाया अपना दावपेंच , प्रखंड प्रमुख के द्वारा फीता काट कर प्रतियोगिता का किया गया उद्घाटन।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक दैंता पोखर भीम अखाड़ा परिसर में मां दुर्गा पूजा समिति सह कुश्ती कमेटी के द्वारा सोमवार को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व उपप्रमुख सह पंसस रामनाथ राय कर रहे थे। इस कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी, समाजसेवी श्याम किशोर कुशवाहा, दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू , मुखिया भोला शंकर दास समेत अन्य लोग मौजूद थे। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत मेला कमिटियों के द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया।

इस मौके पर रामचरित्र पहलवान, राम लखन राय, रणबीर कुमार विनोद, रंजीत पोद्दार, रंजीत राय, ललन सिंह, रामप्रवेश राय, पंडित विपिन झा, ललिता देवी, साधना देवी, संजय कुमार निराला, अमर कुमार चौधरी समेत अन्य कुश्ती कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

15 जोड़ी पहलवानों ने प्रथम दिन लिया कुश्ती प्रतियोगिता में भाग

भीम अखाड़ा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में सोमवार को 15 जोड़ी बेलसंडी के असलम, मुस्तफापुर के जूलो, खगड़िया के रोशन, गोरखपुर के महेंद्र, लखमिनिया के किशोर, खगड़िया के कर्मवीर, बगहा के राजू,कल्याणपुर के नीतीश, खगड़िया के राजू, बगहा के उत्तम, बगहा के पंकज, दरभंगा के नमतरिया, मुंगेर के सुधीर, समस्तीपुर के सज्जो, कैमूर के विक्की ,बगहा के कुणाल, खगड़िया के भोला, समस्तीपुर के भास्कर, समस्तीपुर के रमेश, कैमूर के विक्की, बगहा के राजू, मुंगेर के सुधीर, बगहा के सोनू गोरखपुर के सत्यम, बगहा के पंकज और समस्तीपुर के अतीश पहलवानों ने भाग लिया। इसमें अधिकांश पहलवानों ने बराबरी पर रहा।

Share This Article
Leave a comment