अमर शहीद कॉo रामनाथ के 23 वें शहादत दिवस पर सीपीएम की ओर से उनके स्मारक स्थल पर संकल्प सभा का हुआ आयोजन…

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : अमर शहीद कामरेड रामनाथ के 23 वें शहादत दिवस सीपीएम की ओर से उनके स्मारक स्थल पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया । अध्यक्षता कामरेड नवीन सिंह ने किया ।

सर्वप्रथम उपस्थित जन समूह के द्वारा रामनाथ जी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम केंद्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड अवधेश कुमार ने कहा के समाज के अंदर कायम गैर बराबरी भेदभाव एवं छुआछूत तथा शोषण पर आधारित सामाजिक राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष खड़ा करने के लिए पार्टी निर्माण का काम कामरेड रामनाथ जी ने शुरू किया और वह पूरे जिले में फैलाने का काम किया । सामंती ताकत ने उन्हें गोली मारकर हम लोगों से छिन लिया। सीपीएम गरीबों के मान सम्मान की लड़ाई उनके अधिकारों की लड़ाई अपने स्थापना काल से शुरू किया और वह आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा ।

शासन सत्ता में बैठे लोग गरीबों की हाकमरी कर रहे हैं और आम लोगों को गुमराह करके जाति और धर्म के चक्कर में डालकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं। पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं विभूतिपुर के विधायक कां अजय कुमार ने कहा कि सीपीएम ने हमेशा आम जनता के हित में लड़ाई लड़ी है जिस मशाल को रामनाथ जी ने जलाया उसे और भी आगे जारी रखा जाएगा ।

सभा को सीपीएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य कां भोला प्रसाद दिवाकर ,पार्टी जिला मंत्री कामरेड रामाश्रय महतो ,कामरेड शाह जफर इमाम, रामदयाल भारती, जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, सत्यनारायण सिंह, लोकल कमेटी विभूतिपुर उत्तर सचिव श्याम किशोर कमल ,दक्षिण लोकल कमेटी सचिव मिथिलेश सिंह, विश्वनाथ महतो,राजगीर यादव, सिया प्रसाद यादव, अरविंद कुमार दास, शशिकांत झा ,रामदेव राय ,सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव महतो ,जगदीश महतो, रामनारायण पासवान, पवन सिंह, क्रांति कुमार, बसंती देवी ,सुलेखा कुमारी आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए कामरेड रामनाथ जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प व्यक्त किया एवं पार्टी के संघर्षों को और आगे बढ़ने का शपथ लिया ।

Share This Article
Leave a comment