बिहार में अब मॉनसून की विदाई होने वाली है. वहीं मॉनसून की विदाई के साथ ही बिहार में ठंड की एंट्री हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में 18 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. वहीं इसके बाद करीब 25 अक्टूबर से बिहार में ठंड का अनुभव होने लगेगा.
दरअसल बिहार बारिश का मौसम अब बिहार के सभी जिलों से विदा ले चुका और शरद ऋतु की शुरुआत हो गई है.मौसम में अब धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम को हल्की ठंडक महसूस हो रही है, जबकि रात के समय ओस की बूंदें गिरने लगी हैं. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक के अनुसार बिहार से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. अक्टूबर से दिसंबर के बीच का समय शरद ऋतु के रूप में जाना जाता है.
शरद ऋतु में क्या होता है?
वैज्ञानिक की मानें तो शरद ऋतु में में हवा ज्यादातर उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी बनी रहती है. दिन में वायुमंडल में आद्रता औसतन 50 से 60 प्रतिशत तक रहती है. इसके साथ ही मौसम शुष्क बने रहने की संभावना रहती है. जबकि रात्रि के दौरान वायुमंडल की आद्रता औसतन 80 से 90 प्रतिशत तक हो जाती है. इसके साथ ही रात का तापमान दिन की तुलना में 08 से 10°C तक घट जाती है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी 15 अक्टूबर को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. रात के समय ओस की बारिश हो रही है. इस वजह से सुबह हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. आने वाले दिनों में ठंडक में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज दिन का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने की संभावना है वहीं रात्रि का न्यूनतम तापमान कई जिलों में 20°C के आस पास रह सकता है. राजधानी पटना में तो दिन की शुरुआत 19°C के साथ हुई. इस वजह से ठंडक अधिक महसूस की गई. हल्की धुंध भी सुबह के समय देखी गई. आसमान में बादल छाए हुए है. उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार के जिलों में रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 22°C से 24°C के बीच रहने की संभावना है. शेष जिलों का न्यूनतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रहने की संभावना है.
हो गई मॉनसून की विदाई
आईएमडी पटना द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 13 अक्टूबर 2024 को दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी समस्त बिहार से हो गयी है. इस साल मॉनसून का आगमन बिहार राज्य में 20 जून 2024 को हुआ एवं राज्य में इसका प्रसार सम्पूर्ण रूप से 28 जून 2024 तक हो गया. राज्य से मॉनसून की वापसी की शुरुआत 11 अक्टूबर 2024 से शुरु हुई एवं इसकी सम्पूर्ण वापसी राज्य से 13 अक्टूबर 2024 को हुई है. मॉनसून ऋतु के दौरान राज्य में कुल वर्षा 798.3 मिमी दर्ज की गई जो कि सामान्य 992.2 मिमी से 20% कम है।