21 थानों में थानाध्यक्षों की नई प्रतिनियुक्ति

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जिले के 21 थानों में नए थाना प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति की है। यह बदलाव स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।

सुनील कुमार झा बने विभूतिपुर थाना प्रभारी

जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें पुनि अनिल कुमार – पटोरी, पुअनि रामानुज सिंह – उजियारपुर, सर्वेश कुमार झा – वारिसनगर, रमेश कुमार – पूसा, प्रीति भारती – महिला थाना, शंकर शरण दास – ताजपुर, धनंजय कुमार – सरायरंजन, सुनील कुमार झा – विभूतिपुर, रवि चौधरी – एससी-एसटी थाना, राहुल कुमार – मथुरापुर, रंजीत कुमार चौधरी – खानपुर, मौसम कुमारी – हथौड़ी, हिमांशु कुमार – अंगारघाट, सुरज कुमार – विद्यापतिनगर और शैलेश कुमार – हलई शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि ये प्रतिनियुक्तियां फिलहाल अस्थायी हैं और सभी अधिकारी थानाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। प्रदर्शन के मूल्यांकन के बाद ही स्थायी पदस्थापन किया जाएगा। फिलहाल चार थानों में स्थायी प्रभारी की नियुक्ति बाकी है, जहां का प्रभार संबंधित अपर थानाध्यक्षों के पास है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद इन थानों में भी नए थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति होने की संभावना है।

Share This Article
Leave a Comment