समस्तीपुर की जनता से माफी मांगे सांसद शांभवी चौधरी : SFI जिलाध्यक्ष नीलकमल यादव।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष नीलकमल यादव ने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद शांभवी चौधरी के बयान पर पलट बार करते हुए कहा शांभवी चौधरी (आप ) समस्तीपुर का इतिहास नहीं जानती हैं भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का गृह जिला है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का ससुराल है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित नारायण मिश्र का निधन समस्तीपुर स्टेशन पर हुआ था। महान कवि विद्यापति अपना अंतिम सांस इसी जिला में लिए थे। आप समस्तीपुर चुनाव लड़ने आए थे तो अपने आका से पूछ लेते राम रथ यात्रा लालकृष्ण आडवाणी को समस्तीपुर में ही रथ रोककर गिरफ्तार किया गया था। जिस पार्टी से आप टिकट खरीद कर सांसद बने हैं उसका उस समय का राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान इसी जिला के रोसरा से सांसद बने थे और उनका छोटा भाई रामचंद्र पासवान भी इसी जिला से सांसद बने और आप ही के पार्टी के प्रिंस राज आपसे पहले यहां के सांसद थे ।आप जिस टाइम टिकट खरीदे उस टाइम अपने आका से समस्तीपुर की बातों की जानकारी ले लेना था आप जिस मानचित्र का बात कर रहे हैं “समस्तीपुर” बिहार ही नहीं ,भारत ही नहीं, पूरे विश्व के मानचित्र पर अपना अमिट छाप छोड़ चुका है आप अभी-अभी सांसद बने हैं समस्तीपुर आकर आम जनता से प्रशिक्षण ले समस्तीपुर के इतिहास और भूगोल की जानकारी ले। और दिल्ली में बैठकर समस्तीपुर की जनता को नीचा दिखाने का काम नहीं करें, नहीं तो समस्तीपुर की जनता आपको सबक सिखाएगी ।भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई समस्तीपुर जिला कमेटी की ओर से सांसद शांभवी चौधरी से मांग करते हैं कि इस अभद्र टिप्पणी के लिए समस्तीपुर की जनता से माफी मांगे।

Share This Article
Leave a comment