समस्तीपुर/रोसड़ा/नवनीत कुमार झा : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर समस्तीपुर जिले की मोतीपुर पंचायत से एक गर्व की खबर सामने आई है। रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर की मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।यह सम्मान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आयोजित “स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025” में प्रदान किया जाएगा, जिसमें देशभर से केवल चुनिंदा मुखिया को आमंत्रित किया गया है।बिहार राज्य से कुल चार मुखिया का चयन हुआ है, जिनमें समस्तीपुर की प्रेमा देवी भी शामिल हैं।

पंचायतों में स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक भागीदारी और ODF प्लस मानकों को बरकरार रखने में प्रेमा देवी ने अपनी पंचायत को एक मिसाल बना दिया है। उनके कार्यों पर आधारित वीडियो डॉक्युमेंट्री तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई है, जो समारोह का हिस्सा होगी।

मुखिया प्रेमा देवी अपने पति रंजीत कुमार सहनी के साथ प्रतिनिधिमंडल के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। दिल्ली में उनके ठहरने, यात्रा एवं कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन और स्वच्छता मिशन टीम द्वारा की जा रही हैं।इस सम्मान से समस्तीपुर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। मोतीपुर पंचायतवासियों में भी खासा उत्साह और गर्व का माहौल है।यह उपलब्धि न सिर्फ एक पंचायत का सम्मान है, बल्कि यह संदेश भी है कि जब नेतृत्व समर्पित हो, तो छोटे से गांव से भी राष्ट्र निर्माण की कहानी लिखी जा सकती है।
