समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिला के रोसरा प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में स्वच्छ उत्सव 2025 पर्व के तहत “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्य का शुभारंभ मुखिया प्रेमा देवी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रोसरा अमित कुमार वर्मा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसरा राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

स्वच्छता ही सेवा पर्व 2025 अभियान के तहत मनरेगा योजना अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण कार्य में आदर्श पंचायत मोतीपुर के हजारों बच्चे, महिलाएँ, युवा एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर इसे उत्सव एवं त्योहार के रूप में मनाया।

इस अवसर पर एक साथ दस हज़ार से अधिक पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया गया।आदर्श पंचायत मोतीपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इससे पूर्व भी मोतीपुर पंचायत में निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर लाखों पौधे रोपित कर पंचायत को हरित पंचायत के रूप में विकसित किया गया है। इसी उपलब्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मोतीपुर पंचायत को क्लाइमेट एक्शन स्पेशल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
