विधायक कॉमरेड अजय कुमार ने विभूतिपुर में नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन…

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर के विधायक कॉमरेड अजय कुमार ने विभूतिपुर विधानसभा के महा विकास की कड़ी को आगे बढ़ते हुए राघोपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया । इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सहायक शिक्षक सीताराम सिंह ने की ।

उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राएं आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा स्वागत की उसके बाद नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कॉमरेड अजय कुमार के द्वारा किया गया ।

तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए कॉमरेड अजय कुमार ने कहा इन दिनों देश और बिहार की राजनीति में विधि व्यवस्था चौपट है । बेरोजगारी चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार और अपराध व्याप्त है। बिहार में डबल इंजन की सरकार अपराध रोकने में विफल है । उन्होंने चुनाव से पहले किए गए वादे को याद दिलाया कि विभूतिपुर का विकास तीव्र गति से हो रहा है जनता के ज्वलंत सवालों पर सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करने में हमेशा आगे रहा हूं।

इस समारोह को राघोपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रिया रंजन ठाकुर, समाज सेवी राधा चौधरी , विभूतिपुर दक्षिण के लोकल सचिव मिथिलेश सिंह, शंकर शर्मा , रामविलास शर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया.

Share This Article
Leave a Comment