विभिन्न सड़क निर्माण योजना का विधायक अजय कुमार ने किया शिलान्यास..

Samastipur Now

विभूतिपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : माननीय विधायक अजय कुमार द्वारा लगभग 5:30 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास शुक्रवार को संपन्न हुआ l

केराइ मजकोठी, कल्याणपुर चौक से बिशनपुर होते हुए समर्थ, दलित टोला बेलसंडी डीह, दक्षिणवारी टोला अरुण चौक के बगल में बेलसंडी जाने वाली सड़क, भुतहा चौक से आलमपुर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कां अजय कुमार ने कहा क्षेत्र की जनता की समस्या के निष्पादन हेतु हमारे द्वारा हर संभव प्रयास हो रहा है और जनता के मांगों के अनुरूप यथासंभव जर्जर सड़क का निर्माण कार्य किराया जा रहा है सड़क के अलावा विद्यालय भवन कई निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है और विकास कार्यों को समग्रता से आगे बढ़ाने में लगे हुए तमाम बढ़ाओ को दरकिनार करते हुए काम को आगे बढ़ाया जा रहा है l

कार्यक्रम को सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार ,सिया प्रसाद यादव, विद्यानंद विद्यार्थी ललित कुमार ,नित्य नंद, विभीषण पंडित ,सरपंच गणेश पासवान , युवा नेता बबलू कुमार, ललन सुमन ,योगेश प्रसाद भोली यादव संजय महात्मा,शीलबंत यादव लोगों ने संबोधित किया और विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस सिलसिला को आगे बढ़ने का आह्वान किया l

Share This Article
Leave a comment