समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा पंचायत से एक मामला प्रकाश में आया है। जहां के एक मजदूर की मौत राजस्थान में हो गई।

मामला बृहस्पतिवार की रात्रि की बताई जाती है फैक्ट्री में ही मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख – चीत्कार मच गया। घटना के संबंध में बताया गया कि महम्मदपुर सकरा निवासी प्रेमचंद राय के 21 वर्षीय पुत्र निधील कुमार अपने परिवार के भरण पोषण के लिए राजस्थान के जयपुर स्थित एक धागा फैक्ट्री में काम करता था।

गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। बताते चलें कि निखिल एक साल पर अपने घर आया था। इसके बाद वह 20 तारीख को घर से राजस्थान चित्तौड़ गया ही था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर पर लोग पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दे रहे हैं।

निधील दो भाई में सबसे छोटे भाई थे। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश झा ने बताया कि गांव के एक मजदूर की मौत प्रदेश में हो गई है । धागा फैक्ट्री में काम करता था वही मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई ।
