समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट स्थित यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्रांगण में वर्ग प्रथम से चतुर्थ तक के छात्र – छात्राओं के बीच मेघा सम्मान समारोह सह अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी द्वितीय चरण में आयोजित हुए कार्यक्रम का हुआ समापन।

कार्यक्रम की विधिवत अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के संचालक सह प्राचार्य अर्जुन कुमार ने कहा कि माता-पिता और बच्चों के बीच प्यार और स्नेह भरी बातचीत भी बहुत अहम होती है। साथ ही साथ उनके लिए समग्र दृष्टिकोण चाहे वह सामाजिक परिवेश ही क्यों न हों अपनाना महत्वपूर्ण है।जिसमें शुरुआती शिक्षा बच्चों को घर पर दी जाती है। अभिभावक बच्चों के लिए शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण पर ध्यान देगें तो बच्चे स्वतः अपने मंजिल को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएँगे।

कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत “स्वागत गीत “एवम् बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक संजय कुमार ने किया।विद्यालय के शिक्षक बबलू राय ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि हम यहां के सभी बच्चे अनुशासन-प्रिय हैं ।जिसके बल पर बच्चे शिक्षा से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र में देश और विदेशों में भी विभिन्न पदों पर पदस्थापित हैं। कई देश की सेवा कर रहे हैं। अपने माता-पिता, गुरुजन, समाज और अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं।

वहीं अभिभावक के रूप में आए हुए अमरजीत ठाकुर ने दार्शनिक अब्राहम लिंकन के शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। शिक्षक राष्ट्र-निर्माता होते हैं और बच्चे कल के भविष्य । इसी कड़ी में अभिभावक अशोक सेठ ने संबोधित करते हुए कहा बच्चों के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।

मौके पर नरेश कु०, सुमन कुमारी, स्मिता कुमारी, भरत भूषण मंडल, नेहा कुमारी, डॉ.वेदप्रकाश, पूजा कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।वर्ग प्रथम से चतुर्थ वर्ग के बच्चों में प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी तक आने वाले कुल पचास छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चयनित बच्चों में रुचि कुमारी, वैष्णवी कुमारी, आसु कुo, मनिकांत कु0, सुरुचि कुमारी, आयुष कु०, पल्लवी कमारी, श्वेता कुमारी, मासूम प्रवीण, गुड्ड, आशीष, खुशबू, अभिराज, प्रियांश कुo, निहाल राज, केशव, तनुज, आस्था, कल्पना, प्रतीश, शान्तनु, अतीश कुo आदि उपस्थित थे।

मौके पर शिक्षकों व शिक्षिकाओं में पिंटु कु०, प्रवीण कुo, रामचंद्र दास, रंजन, रूपेश झा, आयुष कु०, सीमा कुमारी, स्मिता कुमारी, रीना कुमारी, पल्लवी कुमारी, गरिमा कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।