देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा, दोस्त के साथ गिरफ्तार

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के युवक को देसी कट्टा लहराते वीडियो वायरल करना महंगा पड़ा।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर युवक के साथ उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो देसी कट्टा एवं सात कारतूस जब्त किया है।पुलिस चंगुल में आया युवक गंगौली वार्ड 14 निवासी सुरेश कुमार महतो का पुत्र रौशन कुमार एवं साखमोहन वार्ड 7 निवासी रामवृक्ष यादव का पुत्र त्रिभुवन कुमार बताया गया है।

छापामारी का नेतृत्व एसआई रविकांत कुमार एवं राहुल कुमार कर रहे थे. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने आर्म्स एक्ट से संबंधित नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।

Share This Article
Leave a Comment