समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सोमवार की देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 भूमाफिया एवं कुख्यात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

एएसपी सह सदर डीएसपी वन संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर में कुछ अपराधकर्मी बंद घर और जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।पुलिस की पूछताछ और दस्तावेजी साक्ष्यों से खुलासा हुआ है कि कुख्यात भूमाफिया रामजीवन पासवान और कुंदन कुमार राय ने जमीन मालिक प्रकाश कुमार की करोड़ों की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली थी।

घटना के दिन रात 11 बजे ये लोग हथियार के बल पर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे।एएसपी ने बताया कि इन भूमाफियाओं का मुख्य धंधा साफ-सुथरी जमीन को विवादित बनाकर औने-पौने दाम में खरीदना और उस पर कब्जा करना है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि घटना से पहले अपराधियों ने एक जगह इकट्ठा होकर मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाये थे। इनसे फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।एएसपी संजय कुमार पांडे ने कहा कि भूमाफिया और उनसे जुड़े सफेदपोश लोगों की पहचान कर अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
