समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूरे जिले में एक साथ लगभग 1 लाख पौधारोपण किया गया।इसी क्रम में उप विकास आयुक्त सुश्री शैलजा पांडे ने वारिसनगर प्रखंड के शेखोपूर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के साथ पौधारोपण कार्य किया।

यहाँ एक साथ 600 पौधे लगाए गए।मौके पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा आगामी त्योहारों तक स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिले एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
