जदयू का पंचायतों की बूथ स्तरीय बैठक संपन्न

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया बुजुर्ग दक्षिण एवं सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के जदयू के पंचायत की बूथ स्तरीय बैठक मंगलवार को अलग-अलग जगह पर संपन्न हुई।

सिंघिया दक्षिण की बैठक पंचायत भवन के परिसर में प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एवं प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल की संचालन में संपन्न हुई। वहीं सिंघिया बुजुर्ग उत्तर की बैठक एक निजी परिसर में राहुल कुमार की अध्यक्षता में एवं डॉ. रामाशीष प्रसाद सिंह के संचालन में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी पूर्व विधान परिषद सदस्य भूमि पाल राय ने नीतीश कुमार के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही 2025 में नीतीश को पुन स्थापित करने के लिए विभूतिपुर में जदयू की जीत होने की रणनीति पर प्रकाश डाला। बैठक को विधानसभा प्रभारी विनय कुमार सिंह, सत्यनारायण राय,राजनीतिक सलाहकार महेश्वर प्रसाद सिंह, युवा नेता बैजनाथ कुमार शर्मा,राम बहादुर सिंह, तरुण सिंह, राम नारायण सिंह, अनिल यादव, अनिल कुमार, सरपंच रीता सिंह, मोहम्मद नवाब, संजीत साहनी,रामबाबू राय, मणिकांत राय, श्रवण कुमार सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। मौके पर रामचंद्र पंडित, हरेराम महतो, रामदयाल पंडित, सोनेलाल पंडित, भिखारी दास, रामजी राय, अरुण राय,किशोर महतो, मदन सिंह, कैलाश राय, सुनील दास, मुकेश पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment