समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदसुरारी गांव निवासी जननायक कर्पूरी विचार मंच के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय की अध्यक्षता में जदयू सह समाजवादी नेता दिवंगत कपिल देव सिंह के 8वीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई।

इस मौके पर सतनारायण राय, तरूण कुमार सिंह, अशोक पटेल, अयोध्या पंडित, राम बहादुर सिंह रामाशीष सिंह, अशोक राय, अवध राय, डॉ कपिल देव राय, श्यामनंदन सिंह, दिनेश राय आदि ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया।

