जांच बैठक स्थगित, फर्जीवाड़े के आरोपों पर घिरी शिक्षिका ने किया खंडन ।

विभूतिपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के आलमपुर कोदरिया पंचायत में बुधवार को प्राथमिक उर्दू विद्यालय की शिक्षिका हेना प्रवीण से जुड़े फर्जीवाड़े के आरोपों की जांच को लेकर बुलाई गई पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक बिना किसी ठोस निर्णय के स्थगित कर दी गई।

अध्यक्ष व सदस्य की अनुपस्थिति में नहीं हो सकी नियोजन इकाई की बैठक, विभाग को भेजी जा रही रिपोर्ट

बैठक स्थगित होने का कारण नियोजन इकाई अध्यक्ष एवं एक सदस्य की समय पर अनुपस्थिति बताया गया है।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत सचिव दिवाकर कुमार पूर्वाह्न 11 बजे से पंचायत सरकार भवन (वार्ड संख्या-3) में मौजूद थे। वहीं, संबंधित शिक्षिका हेना प्रवीण करीब 11:30 बजे बैठक स्थल पर पहुंचीं, लेकिन कुछ समय बाद दोबारा आने की बात कहकर लौट गईं।

इसके बाद वे दोपहर 12:58 बजे अपने परिजनों व आवश्यक कागजातों के साथ पुनः उपस्थित हुईं। इसी क्रम में 12:59 बजे मुखिया सह नियोजन इकाई अध्यक्ष रामनाथ पासवान भी पहुंचे।

तकनीकी कारणों से नहीं हो सकी बैठक

बैठक के दौरान पंचायत सचिव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक रजक एवं वार्ड सदस्य सुनीता देवी मौजूद थे, लेकिन मुखिया और पंचायत समिति सदस्य की पूर्व निर्धारित समय पर अनुपस्थिति के कारण नियोजन इकाई की बैठक विधिवत शुरू नहीं हो सकी। अंततः तकनीकी अड़चनों को देखते हुए बैठक स्थगित कर दी गई।

क्या हैं आरोप

डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, शिक्षिका हेना प्रवीण पर आरोप है कि 15 से 19 दिसंबर 2025 तक सीटीई में आयोजित प्रशिक्षण में वे स्वयं शामिल न होकर अपनी जगह ‘सोनी कुमारी’ नामक महिला को भेज दिया। इसके अलावा पंचायत सचिव द्वारा विभाग को भेजे गए पत्र में यह भी उल्लेख है कि विद्यालय में भी वे कथित रूप से अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति को पढ़ाने भेजती रही हैं। उनके शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की सत्यता को लेकर भी विभाग को संदेह है।

शिक्षिका का पक्ष

वहीं, शिक्षिका हेना प्रवीण ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे सभी आरोपों का लिखित एवं दस्तावेजी जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास सभी वैध प्रमाण पत्र उपलब्ध हैं और विभागीय जांच में वे पूरा सहयोग करेंगी।

अधिकारियों का बयान

पंचायत सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि अध्यक्ष एवं सदस्य की अनुपस्थिति के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी है। पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। निर्देश प्राप्त होते ही आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment