समस्तीपुर लोकसभा सांसद शाम्भवी चौधरी के द्वारा कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण एवं राहत सामग्री वितरण..

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : लोकसभा की माननीय सांसद शांभवी चौधरी के द्वारा बुधवार को कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की उनका कुशलक्षेम जाना तथा राहत सामग्री का वितरण किया, साथ हीं उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि स्थानीय निवासियों किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें और तटबंधों एवं बांधों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

इस दौरान माननीय सांसद ने स्थानीय लोगों से अपील की कि इस कठिन समय में सभी को एकजुट होकर इस आपदा का सामना करना है और जल्द ही इस विपत्ति से उबरने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।

माननीय सांसद ने आगे कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तत्पर हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment