फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने दो कट्टा व कारतूस संग किया गिरफ्तार…

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : थाना क्षेत्र के पटपारा वार्ड 04 से पुलिस ने छापेमारी कर फिल्मी स्टाइल में दो देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।

कट्टा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी देती पुलिस

उसकी पहचान पटपारा वार्ड 04 निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र संजीत सहनी के रूप में किया गया है। मामले की प्राथमिकी अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के बयान पर दर्ज कर ली गई है।

बताया गया है की सूचना मिली है कि एक व्यक्ति शराब के नशे में अपने घर के छत पर चढ़कर हथियार लेकर फायरिंग करते हुए गाली गलौज कर रहा है। सूचना की सत्यापन को लेकर पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर घर के पीछे से छत पर चढ़कर फिल्मी स्टाइल में संजीत सहनी को दो देसी कट्टा एवं 8 एमएम के एक कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया। प्रारंभिक प्रक्रिया के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share This Article
Leave a comment