“हाँको रथ हम पान हैं।” नारे के साथ विभूतिपुर प्रखण्ड स्तरीय पान महासंघ की बैठक हुई संपन्न।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर प्रखण्ड स्तरीय पान महासंघ की बैठक विभूतिपुर पूरब ग्राम कचहरी परिसर में महथी दक्षिण पंचायत के सरपंच हरेराम दास की अध्यक्षता में “हाँको रथ हम पान हैं।” नारे के साथ संपन्न हुई जिसमें 01अक्टूबर 2024 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय समस्तीपुर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

इस प्रदर्शन में बड़ी गोलबंदी के साथ भाग लेने के लिए व्यापक रूप से तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। लोगों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से पान जाति को अनुसूचित जाति की मान्यता नहीं देने के लिए आक्रोश व्यक्त किया। बिहार सरकार और केन्द्र सरकार से इसका हिसाब आने वाले विधान सभा चुनाव में लिया जाएगा। वोट की चोट से एन डी ए गठबंधन को बताया जाएगा।

YouTube पर विडियो देखने के लिए click करें 👇👇

विदित हो कि मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विभागों में परीक्षा पास करने के बावजूद नामांकन से सैकड़ों छात्रों को वंचित होना पड़ा है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बैठक को पूर्व जिला पार्षद कोकाय दास, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद, पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार दास, दिनेश कुमार दास, रवींद्र दास, प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मपाल दास, महथी दक्षिण पंचायत के मुखिया भोला शंकर दास, पतैलिया पंचायत के समिति सदस्य प्रभात कुमार,गणेश दास, चिमन दास, सुरेश दास,सुरेन्द्र दास, शिवम् कुमार दास, राम प्रताप दास, राज कुमार दास, शंभु कुमार दास,राम विलास दास आदि ने संबोधित किया।

Share This Article
Leave a comment