सिवान चौक में गौरव फैशन हॉलसेल बाजार का हुआ भव्य उद्घाटन।

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड अतर्गत सिवान चौक में सोमवार को गौरव फैशन हॉलसेल बाजार का भव्य उद्घाटन हुआ। रीता सेठ, गौरव सेठ और रानी सेठ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधि विधान और गाजे बाजे के साथ गौरव फैशन हॉल सेल बाजार का शुभारंभ किया।

शुभारंभ होने के बाद रीता सेठ ने कहा कि मेरे द्वारा ही फीता काटकर शुभारंभ किया गया है । गौरव मेरा बेटा है आशीर्वाद देती हूं जीवन में और भी आगे बढ़े तरक्की करें ।

सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रमेश पूर्वे ने कहा कि गौरव फैशन होलसेल बाजार का आज उद्घाटन हुआ है । और यह दुकान बहुत पहले से चल रही थी। जहां हर प्रकार का कपड़ा उपलब्ध था। लेकिन जगह की थोड़ी कमी थी यह कंपलेक्स जो बनाया गया है ।जगह काफी है, और जितना भी आइटम्स है वह अलग-अलग रखा हुआ है । ज्यादा संख्या में ग्राहक यहां बैठ सकते हैं उनके बैठने के लिए भरपूर व्यवस्था गौरव जी ने किया है। उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

वहीं पूनम पूर्वे ने कहा कि सभी आए हुए आगंतुकों को चंदन करती हूं, वंदन करती हूं, आपने यहां आकर गौरव फैशन हॉलसेल बाजार को अपना आशीर्वाद दिया। इस प्रतिष्ठान में हॉलसेल और खुदरा दोनों व्यवस्था है । हर प्रकार के बच्चे, बूढ़े,जवान सभी के लिए यहां कपड़ों की व्यवस्था है। आगे उम्मीद है,आने वाले दिनों में फैशन के अनुसार से यह दुकान और भी आगे बढ़ेगी ।

आगे डॉक्टर राजेश कुमार (पटना एम्स) कहा कि गौरव बहुत ही मेहनती लड़का है । मेहनत ही रंग लाता है टॉप टू बॉटम जितना मेहनत किया है आगे बढ़ने का मेन कारण है कि अगल-बगल के लोग या जितने भी ग्राहक हैं । उसको यह भगवान मानता है। गौरव जैसे लोगों को भी बिजनेस में इसी तरह के फंडा को अपनाना चाहिए । आप जो भी हैं , ग्राहक से हैं । जो नहीं एफर्ट करता है गरीब है उसको यह उधार भी दे देता है। उनके पिताजी ने भी बहुत मेहनत किया । भगवान से दुआ करता हूं कि गौरव और भी आगे बढ़े ,तरक्की करें।

मौके पर रमेश पूर्वे,पूनम पूर्वे, डॉ0 राजेश कुमार, दिलीप कुमार,शिक्षिका कल्पना कुमारी, रमेश गाड़ा,जयंत गाड़ा,अमरजीत कुमार,विजय कुमार आदि कई लोग मौजूद थे।

बताते चलें कि कई ब्रांडेड कंपनियों के पुरुषों के गारमेंट्स कम कीमत से लेकर उच्चे दरों में उपलब्ध हैं। महिलाओं के गारमेंट में नॉर्मल और ब्रांडेड कपड़े उपलब्ध हैं। शोरूम का उद्देश्य है एक ही छत के नीचे कई ब्रांडेड कंपनियों के महिलाओं एवं पुरुषों के कपड़े उचित दर पर मिल सके। प्रोपराइटर गौरव कुमार ने कहा कि शोरूम का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर सेवा देना है। इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को गौरव फैशन हॉलसेल की ओर से समय समय पर आकर्षक ऑफर आएंगे उसे ग्राहकों को दिया जाएगा।।

Share This Article
Leave a Comment