गांधी-अंबेडकर संरक्षण समिति की बैठक संपन्न,15 अगस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

समस्तीपुर/विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभा कक्ष में मंगलवार को गांधी-अंबेडकर संरक्षण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू ने की।

बैठक में 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य सुबह 8 बजे समय पर उपस्थित होंगे।कार्यक्रम के तहत प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी प्रखंड मुख्यालय में स्थापित महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।

इसके बाद समिति के सदस्य विभिन्न स्थानों पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।बैठक में सचिव श्याम किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद मिश्र, कृष्ण देव प्रसाद सिंह, अशोक कुमार महतो, विनय भूषण, राजेश कुमार, रामकुमार, नवनीत झा, चंदन कुमार राय, मिथलेश सिंह, अजय कुमार, सौरभ चौधरी, राजवली राय और अमरजीत ठाकुर समेत समिति के कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment