समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर एवं सेंटर फॉर हियरिंग एंड स्पीच के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलाज शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन बीडीओ चन्द्रमोहन पासवान, जिला पार्षद रीना राय एवं उपस्थित चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस शिविर का आयोजन जिला पार्षद रीना राय की पहल पर किया गया था।इस विशेष शिविर में सुनने, बोलने और कम समझने की समस्या से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया।

साथ ही सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।शिविर में चिकित्सक डॉ. उमाकांत साह, डॉ. धीरज कुमार और डॉ. श्रुति सुमन ने मरीजों की जांच एवं परामर्श में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार अनल द्वारा बीडीओ चन्द्रमोहन पासवान एवं उपस्थित चिकित्सकों को चादर ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
