सिरसी से चार बच्चे हो गए लापता, थाना में आवेदन देकर लगाई गुहार ।

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत के सिरसी गांव से एक मामला प्रकाश में आया है। जहां से चार नाबालिक बच्चे लापता हो गए हैं। परिजनों ने सगे संबंधियों में सभी जगह पर ढूंढ कर परेशान हो गए हैं कहीं कोई पता अभी तक नहीं चल पाया है।

लापता बच्चों के परिजन व अन्य

इस मामले को लेकर एक आवेदन ब्रह्मदेव राउत के द्वारा स्थानीय थाने में दिया गया है।जिसमें कहा गया है कि मैं ब्रह्मदेव राउत महथी दक्षिण पंचायत गांव सिरसी वार्ड 04 का स्थाई निवासी हूं। दिनांक 03 अप्रैल 2025 को हमारा पुत्र नैतिक राज उम्र 14 वर्ष गांव के लड़का शिवम् कुमार दास पिता- कमलेश दास उम्र 15 वर्ष के साथ लापता है इसके साथ दो लड़का और भी लापता है जिसका नाम सचिन कुमार ,पिता-संजय दास उम्र 14 वर्ष एवं मुकेश कुमार यादव पिता-सुरेश दास उम्र 12 वर्ष भी लापता है।

परिजनों से जानकारी प्राप्त करते हुए थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप व टीम

वहीं थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि कल ही आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के लिए स्वयं स्थल पर गए थे। सभी के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई है। मिसिंग पोर्टल पर जानकारी को अपडेट कर ,पुलिस विभिन्न विंदुओं पर गौर करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article
Leave a Comment