विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : सरस्वती पूजा के अवसर पर रविवार की शाम विभूतिपुर में विभूतिपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार कश्यप के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा के विशेष दिशा निर्देशन और एसडीओ आकाश चौधरी के सानिध्य में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सौहार्द और भाईचारा शांति बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।

विभूतिपुर में फ्लैग मार्च खोकसाहा चौक से नरहन मेन बाजार, बड़ी दुर्गा मंदिर,खदियाही , सुरौली चौक, कापन चौक, कल्याणपुर ,पंचवटी चौक होते हुए सिंघियाघाट तक पहुंची.इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने विभूतिपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश लोगों को दिया.
वीडियो देखें 👇👇
वहीं विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर विभूतिपुर भर के विभिन्न स्थानों पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है. इसी लिए शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।
