बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग, करीब तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख, 5 कट्ठा मकई का नुक़सान ।

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : थाना क्षेत्र अंतर्गत भरपुरा पटपारा पंचायत के चोचाही भरपुरा चौर में बिजली शॉर्ट सर्किट से गुरूवार को गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसमें करीब 3 बीघा में लगे गेहूं का फसल जलकर राख होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं इसपर काबू पाने में 5 कट्ठा में लगे मक्का का फसल नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

घटना के संबंध में उपमुखिया राजबली राय ने बताया कि सिया प्रसाद सिंह के पुत्र रंजीत सिंह के खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसमें करीब दो-तीन दिनों से शॉर्ट सर्किट से चिंगारी गिर रही थी। लोगों के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय मानव बल को भी दिया गया था। लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया है। इसपर लापरवाही बड़ती गई है। जिसके कारण गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लग गई।

वहीं पछुआ हवा ने आग में घी डाल दी। देखते ही देखते आग ने तेजी से पूरब दिशा कि ओर बढ़ते गया। इसकी जानकारी पर काफी संख्या में स्थानीय किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं लाठी डंडे और बगल के खेत में लगे मक्का के पौधा को तोड़कर आग लगे गेहूं के फसल पर बार बार मारकर आग पर काबू पाया गया।

वहीं इसकी जानकारी पर अंत में पहुंची अग्निशमन टीम के द्वारा भी पानी डाला गया। इस घटना में किसान रामगुलेन राय, रामनाथ सदा, दिनेश राय, राकेश कुमार,रामा राय, नारायण सिंह, रंजीत सिंह ,अशोक राय समेत अन्य लोगों का गेहूं फसल जलकर राख हो गया है। वहीं जनार्दन राय का मक्का का फसल नुकसान हुआ है। स्थानीय राजस्व कर्मचारी के द्वारा इसका जांच किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment