दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन।

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के निबंधन एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर में शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 15 नियोक्ताओं ने भाग लिया। इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री बिक्रांत शंकर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुप्रभात मिश्रा, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र प्रबंधक श्रीमती संध्या कुमारी, जिला रोजगार प्रबंधक श्री रितेश सुमुख, प्रखंड परियोजना प्रबन्धक श्री अंजनी कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार एवं जीविका संकुल के दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस मेले में सदर प्रखंड के अलावे आसपास के प्रखंडों के भी बेरोजगार युवक-युवतियां द्वारा उपस्थित होकर रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया गया। जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री बिक्रांत शंकर सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्र में ग्रामीण जीविका दीदियों द्वारा विभिन्न जीविकोपार्जन संबंधी कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार हेतु विशेष मार्गदर्शन भी दिया गया । मेले के आयोजन के लिए जीविका के सभी प्रखंड स्तरीय कर्मी एवं जिला से आये जीविका प्रबंधक तथा जीविका दीदियों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

प्रबंधक रोजगार श्री रितेश सुमुख के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष अलग-अलग प्रखंडों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत रोजगार मेला लगाया जाता है और यह रोजगार सह मार्गदर्शन मेला इस वर्ष का 6वा रोजगार मेला है, इसके माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवा वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं और डायरेक्ट प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं, उनके द्वारा बताया गया कि इसके अलावा सभी प्रखंडों में छोटे-छोटे स्तर पर भी नियोजन मेला लगाकर बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण एवं नौकरी दिलवाने में मदद की जाती है।

अंत में प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री अंजनी कुमार के द्वारा जिला से सभी प्रबंधक और प्रखंड स्तर के सभी कर्मियों को इस रोजगार मेला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।

युवाओं का कुल निबंधन: 1057

अगले चरण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या: 279

DDUGKY में प्रशिक्षण हेतु आवेदन: 78

RSETI में प्रशिक्षण हेतु आवेदन दिया: 92

Share This Article
Leave a Comment