समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग, बिहार सरकार, पटना के सदस्य डॉ० सुग्रीव दास दो दिवसीय प्रवास पर 24 अगस्त की रात्रि में समस्तीपुर परिसदन पहुंचे।25 अगस्त को उन्होंने सरायरंजन प्रखंड अन्तर्गत गंगापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र सं०-03 (दुसाध टोला), केन्द्र सं०-05 एवं केन्द्र सं०-238 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के लिए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।

इसके बाद माननीय सदस्य ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, मोरबा एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सरायरंजन का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने शिक्षण व्यवस्था एवं बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर संतोषजनक प्रगति सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।इसी क्रम में उन्होंने बथुआ बुजुर्ग स्थित राजकीयकृत +2 विद्यालय का भी दौरा किया। इस दौरान छात्राओं के साथ बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर संवाद किया और आयोग द्वारा बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों के लिए उपलब्ध वैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी।

अपराह्न में समस्तीपुर परिसदन में उन्होंने विभागीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सिविल सर्जन समस्तीपुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रम अधीक्षक सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।माननीय सदस्य ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाल संरक्षण एवं बच्चों के अधिकारों से संबंधित सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और गंभीरता सुनिश्चित की जाए।
