समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड के जोगिया निवासी रामनरेश शर्मा की पुत्री साक्षी कुमारी जो मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में प्रथम स्थान लाकर पूरे विभूतिपुर को गौरवान्वित किया.

छात्रा साक्षी कुमारी की गृह गांव जोगिया वार्ड 06 में युवा राजद उजियारपुर संगठन के जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र राय,राजद के विद्यापति नगर के प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश कुमार और राजद नेता डॉक्टर संतोष यादव पहुंचकर छात्रा को मिठाई खिलाकर,शॉल,डायरी,कलम देकर सम्मानित किया।

उजियारपुर संगठन के जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र राय ने साक्षी से बातचीत के बाद मीडिया को बताया कि हमलोग साक्षी जो बिहार की बेटी है । जो रामनरेश शर्मा की बच्ची है। यहां देख रहे हैं । यहां की जो विधि व्यवस्था है ,घर का भी ढांचा देख रहे हैं । इस जीर्ण शीर्ण घर से,यह बेटी जो विभूतिपुर का मतलब होता है गौरवपूर्ण । विभूतिपुर की बेटी साक्षी पूरे भारत की गौरव है और बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान लाई है । राजद की ओर से सम्मानित किया हूं । पूरे भारत की बेटी से यह मैं कल्पना करूंगा आप भी साक्षी की तरह आगे आए और देश में शिक्षा के परचम को लहराएं । जो भारत विश्व गुरु कहा जाता है यह झोपड़ीनुमा मकान से इन्होंने यह साबित कर दिया कि बिहार विश्व गुरु में अग्रणी भूमिका निभाएगा । इसके लिए मैं साक्षी को, इसके परिवार को और उनके गुरुदेव को आभार व्यक्त करता हूं। मैं इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।वक्त आने पर जो भी संभव मदद होगी करेंगे। आने वाले दिनों में अगर 2025 में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी तो इन्हें एक्स्ट्रा,स्टाइपन दिलवाकर आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

साक्षी जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है,उसका टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। साक्षी ने कहा कि अभी आगे चलकर 12वीं ठीक से पास करना है । उसके बाद ऊंचे पद को प्राप्त करने की कोशिश करेंगी । आगे बड़ा से बड़ा पद हासिल करना चाहेंगी । आगे चलकर आईएएस की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो प्रथम पड़ाव है लेकिन आगे देखा जाएगा।

मौके पर युवा राजद उजियारपुर संगठन के जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र राय, राजद के विद्यापति नगर के प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा, राजद नेता डॉक्टर संतोष यादव, व्यवसाय प्रकोष्ठ के राजद जिलाध्यक्ष मुकेश पुर्बे ,विभूतिपुर प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, रत्नेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
