विभूतिपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा। : बिहार सरकार द्वारा आम उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को लेकर विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय पर उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों से लेकर फील्ड स्तर के सभी कर्मियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत कार्यपालक अभियंता शिवम् कुमार ने की, जबकि विद्युत अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) देवेंद्र शर्मा ने योजना की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित कर्मियों को उपभोक्ता सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया।इस विशेष शिविर में उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के महा प्रबंधक श्री रवि भूषण भी शामिल हुए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि
- “सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र उपभोक्ता इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। हमारी जिम्मेदारी है कि हर घर तक सही जानकारी पहुंचे और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से उपभोक्ताओं को बचाया जाए।”
शिविर में विभूतिपुर के कनीय अभियंता (JE) नीतीश कुमार, नरहन के JE, तथा सभी फीडर स्तर के इलेक्ट्रिशियन उपस्थित थे।
सभी फील्ड कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि: योजना की जानकारी घर-घर पहुंचाएं।उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल, पेमेंट लिंक और QR स्कैम से बचने की सलाह दें।बिलिंग, मीटर रीडिंग और शिकायतों के निवारण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

कार्यपालक अभियंता शिवम् कुमार ने कहा कि,
- “125 यूनिट फ्री बिजली योजना गरीब, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राहत की सौगात है। हमें इसे पूरी ईमानदारी से लागू करना है।”
शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने यह भी बताया कि विभाग की ओर से मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से सूचना भेजकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।
