बाढ़ सुरक्षा के लिए सजग प्रयास : समस्तीपुर में 17 स्थलों पर कटाव रोधी कार्य कराए गए

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ संकट के प्रति पूर्णतः सजग रहते हुए राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्व तैयारियों को लगातार सशक्त बना रहा है। इसी क्रम में समस्तीपुर जिले के विभिन्न तटीय और संवेदनशील इलाकों में कुल 17 स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षा कार्य सफलता पूर्वक कराए गए हैं।बया नदी के दाहिने किनारे स्थित ग्राम अदलपुर के पास कुल 700 मीटर लंबे क्षेत्र में बाढ़ पूर्व कटाव रोधी कार्य कराया गया है। वहीं बलान नदी के दाहिनी ओर, दलसिंहसराय के अंतर्गत ग्राम केवटा के पास पक्की सुरक्षा दीवार का निर्माण किया गया है। गंगा नदी के बाएं किनारे चांदपुर-धमौन-रसालपुर डाउनल के बीच कटाव रोधी कार्य संपन्न किए गए हैं।बाया नदी में दलसिंहसराय के अंतर्गत ग्राम खानुआ के निकट तथा ग्राम चकपरानो बलुआयी (अविनाश चिमनी के पास) में भी पक्के सुरक्षा कार्य कराए गए हैं।

इसी तरह बाया नदी के बाएं तटबंध पर ग्राम बदहुआ मोहनपुर घाट, चतरा काली मंदिर घाट, बदहुआ घाट और बदहुआ कुवार टोल घाट के निकट विभिन्न किलोमीटरों में कुल लंबाई 250 मीटर से अधिक के क्षेत्र में सुरक्षा कार्य पूर्ण किए गए हैं।गंगा नदी के बाएं तट पर हाजीपुर-वाजिदपुर तटबंध के बीच कटाव रोधी कार्य संपन्न हुए हैं। बलान नदी के दाहिने तट पर ग्राम मणियारपुर के पास बाढ़ पूर्व एक एंटी फ्लड स्लूइस का निर्माण भी किया गया है।इसके अतिरिक्त, बागमती नदी के दाहिने किनारे कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत मोरवारा गांव में तथा बुढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध के बीच ग्राम भोरे जयराम के पास भी कटाव रोधी कार्य किए गए हैं। वहीं आर.बी.जी.ई. के अंतर्गत भूशवार के पास भी कार्य संपन्न हुआ है।इन सभी कार्यों के माध्यम से जल संसाधन विभाग ने समस्तीपुर जिले के विभिन्न बाढ़-संभावित क्षेत्रों में तटबंधों को सुदृढ़ बनाने, जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं आपदा पूर्व तैयारी को सशक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

Share This Article
Leave a Comment