विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के विभूतिपुर उत्तर पंचायत के अधिकांश वार्ड सदस्य ने मुखिया एवं मुखिया पति द्वारा दबंगता एवं मनमानी से योजना चलाने का आरोप लगाते हुए बीडीओ एवं पीओ से एक लिखित शिकायत किया है।
बीडीओ से कहा है कि विभूतिपुर उत्तर पंचायत में कई महीनो से ना आम सभा मुखिया द्वारा कराया गया ना कार्यकारिणी की बैठक हुई। फिर भी फर्जी ढंग से योजना का संचालन मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा कराया जा रहा है इस योजना में सीधे लूट खसोट किया जा रहा है। वार्ड सभा के द्वारा दिए गए योजना को अनदेखी करके अपने मर्जी से योजना चला रहे हैं। वहीं पीओ से कहा है कि पंचायत में कई महीनो से वार्षिक कार्य योजना का आम सभा एवं कार्यकारी का बैठक नहीं हुआ है जबकि आमसभा का बैठक सिर्फ कागज पर फर्जी ढंग से हस्ताक्षर कराकर किया गया है।
पंचायत रोजगार सेवक को वार्ड सदस्य पहचानते तक नहीं है। मनरेगा मजदूर के जगह स्वच्छता कर्मी एवं बाहरी व्यक्ति के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर फर्जी ढंग से पैसा का निकासी रोजगार सेवक के द्वारा कराया जा रहा है। मानव मजदूर के बदले ट्रैक्टर के द्वारा कार्य संचालित हुआ है। वहीं मुखिया पति जगदीश कुमार जग्गा ने कहा कि यह सारी आरोप गलत है।
पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में एवं जॉब कार्ड बनाने में इन लोगों का मनसा गलत था। वो नहीं होने दे रहे हैं । इसलिए मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है । जनता शिकायत नहीं करेगी ।बीडीओ चंद्रमोहन पासवान और पीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि जांच कराई जाएगी।