समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट में स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूली बच्चों के लिए खास दिन था । खास भी क्यों ना हो, उनका वार्षिक परिणाम जो घोषित करना था। वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे काफी खुश हुए, क्योंकि वह अगली कक्षा में बढ़ गए थे ।

इस अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन मुकेश कुमार ने की । कक्षा में प्रथम,द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मेडल तथा आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सेवा निवृत शिक्षक कमल महतो, मनोरंजन मिश्रा,प्राचार्य पविता सिन्हा सहित सभी शिक्षकों ने संबोधित किया।

मौके पर विद्यालय के टॉपर छात्रा साक्षी कुमारी, छात्र लक्ष्मण कुमार,राकेश कुमार, आशीष आनंद , छात्रा साक्षी कुमारी, छात्र आदित्य कुमार, अनीश कुमार, आदित्य राज, आदर्श कुमार, छात्रा कुमारी अंकिता,किरण कुमारी, अनुष्का रानी, छात्र राकेश कुमार, सोनू कुमार को पुरस्कृत किया गया ।

समारोह में शिक्षक नरेश कुमार, अजय कुमार,गुंजन कुमार, अखिलेश कुमार, लालबाबू गिरी, मिथलेश कुमार, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, अफसाना खातून, तन्नू कुमारी, शिक्षक राजेश कुमार, विजय शंकर कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी।
