विभूतिपुर/समस्तीपुर/विनय कुमार राय : प्रखंड कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं एवं आम जन के साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव की अगुवाई में बिहार सरकार द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। विरोध विषयक मांगो को अंचलाधिकारी के हाथो सौंपा।
अपनी प्रमुख मांगो में राजद प्रतिनिधि ने कहा है कि जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जाना आम जन, किसानों के साथ एक छलावा है।इस खेल के पीछे अडानी और नागार्जुन जैसी निजी विद्युत कंस्ट्रक्शन कंपनी को फायदा पहुंचाना है। करीब 2.76 करोड़ विद्युत धारक है और किसी कारण विद्युत बाधित रहती है तो भी बिल जारी रहेगी। जैसे 100 रुपए भी प्रति उपभोक्ता अतिरिक्त राशि ली गई तो कुल 276 करोड़ की राशि प्रतिमाह उगाही की गई।
दूसरे तरफ 24 घंटे बिजली देने के बजाय महज 8 घंटे ही बिजली देने से हमारे अन्नदाता की फसले बर्बाद हो गई।आरोप ये भी कि बिहार सरकार 4 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से दूसरे राज्य को बिजली बेचा।एक ही साल के अंदर 52 सौ मिलियन यूनिट अर्थात 2200 करोड़ रुपए से अधिक की बिजली दूसरे राज्यों को बेचकर राजकोष भरने का काम तो किया पर 8 रुपे प्रति यूनिट के दर से बाहर के राज्यो से खरीदकर कर आम आदमी के सर आर्थिक बोझ का ठिकड़ा फोड़ने का काम कर रही है।
राजद, प्रशासन और सरकार से मांग करता है कि स्मार्ट मीटर को अविलंब रोककर आम जनता की परेशानियों को समझते हुए थर्ड पार्टी रिव्यू कमिटी का गठन किया जाय ताकि स्मार्ट मीटर की प्रासंगिकता व इसकी खामियों को समझा जा सके तद्नासुनार एक ठोस निर्णय लिया जा सके।
मुख्य वक्ताओं में अशर्फी राम, हरे राम सिंह, तिलो यादव, कुमार गौरव,नीतीश मिश्रा,योगेश्वर सिंह, मुकेश पूर्वे,मंत्री यादव,राजेंद्र ठाकुर, डा प्रमोद आदि थे।