विभूतिपुर में मवि राघोपुर में बनेगा आदर्श पोषण वाटिका ।

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले में हर प्रखंड का एक सरकारी स्कूल आदर्श पोषण वाटिका स्कूल बनेगा। इसके साथ 5/3 फीट का टैंक भी बनेगा। यह स्कूल प्रखंड का मॉडल आदर्श पोषण वाटिका स्कूल कहलाएगा।

पूरे जिले में ऐसे कुल 20 सरकारी स्कूलों में आदर्श पोषण वाटिका का निर्माण टैंक के साथ किया जाएगा। मनरेगा योजना से ये सारे काम किए जाएंगे। डीपीओ एमडीएम रोहित रोशन ने बताया कि आदर्श पोषण वाटिका व टैंक निर्माण के लिए हर प्रखंड से एक – एक स्कूल का चयन कर लिया गया है। अब आगे का काम मनरेगा योजना से किया जाना है। मध्याह्न भोजन योजना समिति, बिहार, शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह तैयारी की गई है।पोषण वाटिका व टैंक नर्मिाण के लिए उक्त स्कूल में जमीन उपलब्ध हो चुका है। आदर्श पोषण वाटिका में जैविक खाद से हरी साक सब्जियों का उत्पादन होगा। जैविक खाद का निर्माण उक्त टैंक में किया जाएगा। इसका उपयोग सब्जी की खेती में किया जाएगा। इससे बच्चों को हरी ताजी सब्जियां भोजन में मिलेंगी जिससे उनका पोषण स्तर ठीक रहने के साथ ही उनका स्वास्थ्यय भी सुधरेगा। आदर्श पोषण वाटिका का अनुसरण अन्य स्कूल भी कर सकेंगे।

किस प्रखंड में किस स्कूल में बनेगा आदर्श पोषण वाटिका :

उजियारपुर प्रखंड में मवि देसुआ, शिवाजीनगर में उमवि परशुराम, बिभूतिपुर में मवि राघोपुर, बिथान में उमवि बेलसंडी, वद्यिापतिनगर में मवि कांचा, पूसा में मवि मोरसंड, सरायरंजन में मवि बथुआ बुजूर्ग, ताजपुर में मवि फतेहपुर, मोहनपुर में मवि रसलपुर, समस्तीपुर में उमवि हरपुर एलौथ, खानपुर में उमवि भथनाहा, वारिसनगर में बुनियादी वद्यिालय हांसा, सिंघिया में मवि लगमा उत्तर, हसनपुर में उमवि पातेपुर, दलसिंहसराय में मवि नगरगामा, मोहिउद्दीनगर में उमवि लखनपुर, मोरवा में उमवि मोरवा डीह, कल्याणपुर में बुनियादी वद्यिालय जनारधनपुर, रोसड़ा में उमवि महरौर, पटोरी में सोनावती रेशमा मवि, इनायतपुर।

Share This Article
Leave a Comment