पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त करने के पश्चात् विभिन्न छठ घाटों का स्थानीय विधायक ने किया निरीक्षण ।

Samastipur Now

विभूतिपूर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विधायक कॉमरेड अजय कुमार बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सबसे पहले चोरा टभका पंचायत के बन्हैती पहुंच कर विनोद कुमार सिंह के परिवार से मिलकर दुःख व्यक्त किया इनके पुत्र का निधन खोकसाहा मेला में एक दुर्घटना में हो गया था ।

उसके बाद विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया! इसी दौरान क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के नरहन, सिंघिया घाट, खदियाही, बोरिया, महथी, सलखन्नी, पनडुक पोखर सहित अन्य घाटों पर पहुंच कर उनकी स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में कई छठ घाटों की स्थिति चिंताजनक पाई गयी. इसको लेकर विधायक ने उपस्थित प्रखण्ड विकास पधाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को कई जरूरी व अहम निर्देश दिए।

जिसके अन्तर्गत खतरनाक घाटों पर बैरिकेटिंग सख्त निर्देश दिया । मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी,विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, श्याम किशोर कमल ,प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण उर्फ पप्पू, सतीश ठाकुर,राजद नेता मुकेश कुमार,शंभू राय, नटवर,बबलू कुमार आदि लोग मौजूद थे!

Share This Article
Leave a comment