नाग पंचमी पर सांप प्रदर्शनी को लेकर प्रशासन सतर्क, विभूतिपुर थाना परिसर में हुई बैठक

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर थाना परिसर में सोमवार को आलमपुर कोदरिया वार्ड 02 में किसी कारणवश 15 जुलाई को नाग पंचमी के अवसर पर सर्प मेला का आयोजन न होकर 29 जुलाई को लगने वाले सर्प मेला में संभावित सांपों की अवैध प्रदर्शनी और इससे जुड़े कानून-व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ रोसड़ा संदीप कुमार ने की। उनके साथ डीएसपी रोसड़ा संजय कुमार सिन्हा, विभूतिपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान, अंचलाधिकारी रणधीर रमन समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में एसडीओ संदीप कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा व अन्य

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नागपंचमी के दिन सांप पकड़ने, प्रदर्शन करने या उससे जुड़े किसी भी तरह के आयोजन पर सख्ती से रोक रहेगी। यह वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके तहत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अधिकारियों ने ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।प्रशासन द्वारा यह कदम हाल ही में सांपों की अवैध प्रदर्शनी से जुड़े मामलों के मद्देनजर उठाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस बार नाग पंचमी पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाएगी और क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment