समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : आशा बहु के नियोजन में रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों के बाद प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (BCM) राहुल कुमार गौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश जिला स्वास्थ्य समिति, समस्तीपुर की ओर से जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगौली-मंदा पंचायत की – सुशीला कुमारी पति साजन कुमार वार्ड 11, रीना कुमारी पति रोहित कुमार वार्ड 08 और ज्ञांती कुमारी पति श्रवण कुमार वार्ड 10 ने शिकायत की थी कि 26 जून 2025 को ग्राम सभा में आशा बहु के चयन के बाद राहुल कुमार गौरव ने नियोजन के लिए प्रत्येक उम्मीदवार से ₹1.50 लाख रुपये की मांग की।शिकायत में आरोप है कि BCM ने फोन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विभूतिपुर में बुलाकर यह मांग की और स्पष्ट कर दिया कि रूपये नहीं देने पर नियोजन संभव नहीं होगा। मुखिया ने भी इन आरोपों की पुष्टि करते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की थी।

प्रशासन की कार्रवाई :
आरोपों को गंभीर मानते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने राहुल कुमार गौरव का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंघिया कर दिया है। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला स्वास्थ्य समिति, समस्तीपुर निर्धारित किया गया है।निलंबन अवधि में HR Policy के अनुसार जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा।आदेश में निर्देश दिया गया है कि BCM राहुल कुमार गौरव 48 घंटे के भीतर अपना प्रभार हस्तांतरित करें और सिंघिया में योगदान करने के बाद समस्तीपुर मुख्यालय में रिपोर्ट करें। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रभार हस्तांतरण और उपस्थिति रिपोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है।
