जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में होने वाले द्वितीय मंगलवार की बैठकों की अनुपालन की समीक्षा से संबंधित समीक्षात्मक की गई बैठक…

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में होने वाले द्वितीय मंगलवार की बैठकों की अनुपालन की समीक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।

उक्त समीक्षा बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग,स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग ,जिला कल्याण ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण ,भवन निर्माण विभाग, सामाजिक सुरक्षा ,स्थानीय क्षेत्र अभियंता संगठन एक एवं 2 तथा अन्य संबंधित विभागों की मुख्य सचिव महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निदेश के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाले बैठकों से संबंधित अनुपालन ससमय करने का निदेश दिया गया एवं बताया गया इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह, सिविल सर्जन समस्तीपुर ,जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर ,जिला कल्याण पदाधिकारी ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ,कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ,कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एक एवं दो सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment