समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : श्रवण कुमार माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम जीविका के डीपीएम से माननीय मंत्री जी द्वारा पूछा गया कि प्रथम लिंकेज 46000 के विरुद्ध द्वितीय लिंकेज 33000 एवं तृतीय लिंकेज 13000 है ऐसे में रोटशन में काफी गैप है इस संबंध में जीविका डीपीएम द्वारा बताया गया कि बैंकों के साथ लगातार समन्वय बनाते हुए शीघ्र गैप फीलिंग कर लिया जाएगा। इसके पश्चात माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पृच्छा की गई कि कुल कितने परिवार रोजगार से अच्छादित है जिसमें कितने सतत जीवकोपार्जन से हैं, के संबंध में डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया बकरी पालन से कल अच्छादित परिवार 59626 है जबकि पशुपालन एवं अन्य से 67919 है। इसके अतिरिक्त सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत 6375 चिन्हित परिवार में से 1943 बकरी पालन तथा शेष 4789 को पशुपालन एवं अन्य क्षेत्र मे रोजगार प्रदान किया गया है। माननीय मंत्री जी द्वारा यहां के किसी विशेष प्रोडक्ट को सरस मेलि पटना में भी स्टाल लगवा कर उसका प्रदर्शन करने हेतु डीपीएम जीविका को निर्देशित किया गया।
मनरेगा के तहत समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया कि कुल 213000 सृजित रोजगार मांग के विरुद्ध केवल एक 173000 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है शेष लोग कहां है बाहर जा रहे हैं या किसी अन्य जगह रोजगार करने जा रहे हैं का पता कर उनको यथाशीघ्र रोजगार डिमांड के अनुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा 2022-23 23-24 के अपूर्ण आवास को शीघ्र पूर्ण कर लेना है। 2024 25 की समीक्षा के क्रम में ताजपुर, मोहिउद्दीन नगर में अपेक्षाकृत प्रगति धीमी होने का माननीय द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को यथाशीघ्र कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सामाजिक अंकेक्षण की समीक्षा क्रम में पाया गया की 475 आपत्ति के विरुद्ध निराकरण शून्य है।
सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 240 राशि विचलन के मामले हैं जिनमें 60 को सॉल्व कर लिया गया है 180 पेंडिंग है इसके अतिरिक्त अन्य 129 मामले में 99 क्लोज हो चुके हैं और 30 पेंडिंग है। माननीय मंत्री जी द्वारा सभी मामलों का यथाशीघ्र नियमानुसार निष्पादन करने एक निर्देश दिया गया। इसके पश्चात मनरेगा के तहत जीविका भवन के बारे में पृच्छा की गई जिस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा बताया गया कि कुल 22 भवनों का निर्माण किया जाना था इसमें 14 पूर्ण है ,आठ अपूर्ण है जिसमें से पांच इस माह में पूर्ण हो जाएंगे। मनरेगा भवन के बारे में बताया गया कि कल 188 टारगेट के विरुद्ध 159 मनरेगा भवन का निर्माण पूर्ण है ,29 कार्य पेंडिंग है। आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण मनरेगा के तहत 287 टारगेट में से 113 को लिया गया है जिसमें 46 पूर्ण है और 67 अपूर्ण है।
माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इन सभी योजनाओं को पोर्टल पर अपडेट करवाने हेतु निर्देश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार के अंतर्गत माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि पूर्व के कुल 595800 सर्वेक्षित परिवारों के विरुद्ध 385000 का भुगतान किया जा चुका है। 424 000 घरों के पास शौचालय नहीं था पुनः द्वितीय सर्वे में 90000 के विरुद्ध 83000 का पेमेंट हो गया है ।इस प्रकार कुल 468585 का पेमेंट रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया है इसकी समीक्षा की आवश्यकता है । इसके अलावा सामुदायिक स्वच्छता परिसर के बारे में पृच्छा करने पर बताया गया की प्रथम फेज में 614 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है ।द्वितीय फेज में 346 पंचायत में डब्ल्यूपीओ का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है ।
खेल मैदान के बारे में बताया गया की मनरेगा योजना के तहत कुल 341 खेल मैदान का चयन किया गया है जिसमें 10 का प्राक्कलन तैयार है पशु शेड के बारे में बताया गया कि कुल मनरेगा के पास 2682 पशु शेड का निर्माण किया गया है सतत जीवकोपार्जन के तहत 872 पशु शेड का निर्माण किया गया है एवं जीविका को कुल चार तालाब हस्तांतरण किया गया है जिसमें मछली पालन कार्य हो रहा है ।प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिया गया कि 16- 17 से 20-21 के बीच में कुल स्वीकृत 155460 के विरुद्ध प्रथम किश्त 195400 का दिया गया है। द्वितीय किस्त में कुल 1391 का गैप है एवं तृतीय किस्त में कुल 373 का तथा 419 मकान पूर्ण होने के पश्चात भुगतान नहीं किया गया है इस पर उप विकास आयुक्त समस्तीपुर को जांच कर अनिवार्य रूप से गैप फील करते हुए भुगतान करने का निर्देश दिया गया ।
इसके पास पश्चात माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले पांच कर्मियों, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना अंतर्गत काम करने वाले 5 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले 10 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा , उप विकास आयुक्त समस्तीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण आशुतोष आनंद ,डीपीएम जीविका, डीपीओ मनरेगा, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे।