समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : रोसड़ा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी गोस्वामी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने बताया कि धराया बदमाश हसनपुर थाना क्षेत्र के बल्लभपुर निवासी रामनरेश रंजन का पुत्र गोस्वामी कुमार है।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के थतिया से गिरफ्तार किया गया। बीते मई माह में रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रहुआ पुल के समीप से दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से 23 पुड़िया स्मैक, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, एक बाइक व 800 रुपये नकद बरामद किया गया था। धराये आरोपियों ने बताया था कि अपने साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।इसमें गोस्वामी अपने तीन साथियों के साथ फरार हो गया था।
हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के कांड में धराये दो आरोपियों को जेल भेज दिया था और गोस्वामी व उसके साथियों की तालाश कर रही थी। इस बीच पुलिस मुख्यालय द्वारा गोस्वामी पर 25 हजार रुपये के ईनाम की भी घोषणा कर दी गयी। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल गोस्वामी की गिरफ्तारी से अनुमंडल के कई थानों ने राहत की सांस ली है।