शिक्षक की मौत पर शोक सभा का आयोजन ।

विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघियाघाट यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्रांगण में शनिवार को निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया……

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : सिंघियाघाट यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्रांगण में शनिवार को निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया। निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक जयचंद प्रियदर्शी का आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके तैल चित्र पर माल्या अर्पण कर पुष्पांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।

जिसकी अध्यक्षता यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी के निदेशक सह प्राचार्य अर्जुन कुमार ने की । शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही दिवंगत शिक्षक जयचन्द के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की सर्वसम्मति से विचार-विमर्श किया । मौके पर शिक्षक डॉ विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार,रौशन कुमार, रमेश कुमार ठाकुर, काजल कुमारी, संजय कुमार, दीपक कुमार,अंजेश कुमार,अनुपम रंजन,अमित कुमार,राजन कुमार सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment