कर्रख दुग्ध समिति ने बांटा 8.55 लाख का बोनस, एमडी आरके झा बोले— ईमानदारी से ही बदलेगी किसानों की तक़दीर

विभूतिपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के कर्रख दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के तत्वावधान में वर्ष 2019 से 2022 तक का 18वां बोनस वितरण समारोह शुक्रवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया।

समारोह में 307 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच कुल 8 लाख 55 हजार रुपये का बोनस वितरण किया गया, जिससे किसानों में उत्साह और संतोष देखने को मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन पीएन झा ने किया।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर दिवंगत सचिव तेजनारायण ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि मिथिला मिल्क यूनियन, समस्तीपुर के अध्यक्ष उमेश राय एवं प्रबंध निदेशक आरके झा का कर्रख वर्कुलर के समीप भव्य स्वागत किया गया।

गाजे-बाजे के साथ अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। समिति सचिव सिपक कुमार एवं उपमुखिया दीपक ठाकुर द्वारा पुष्पमाला, चादर, पाग एवं घड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक आरके झा ने कहा कि किसानों का विकास शुद्धता, पारदर्शिता और ईमानदारी से ही संभव है। उन्होंने घोषणा की कि रोसड़ा में जल्द ही अत्याधुनिक मवेशी जांच लैब खोली जाएगी, जहां पशुओं के गोबर एवं मूत्र की वैज्ञानिक जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने किसानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए ब्रांडेड दुग्ध उत्पादों के उपयोग की सलाह दी। साथ ही गर्व से कहा कि मिथिला मिल्क यूनियन आज बिहार में नंबर वन स्थान पर है।

प्रबंध निदेशक आरके झा मीडिया को संबोधित करते हुए

वहीं, संघ अध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि प्रत्येक दुग्ध समिति के पांच चयनित किसानों को उन्नत मुर्रा नस्ल की पारी उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य चल रहा है। साथ ही एक हजार किसानों को रियायती दर पर मोटर चालित चारा मशीन देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। उन्होंने डॉ. वर्गीज कुरियन कम्फेड भवन निर्माण की मांग को भी प्रक्रिया में होने की जानकारी दी।

संघ अध्यक्ष उमेश राय मीडिया को संबोधित करते हुए

प्रभारी पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिन्हा ने किसानों से संघ द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि लंपी बीमारी से बचाव के लिए शीघ्र टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।

प्रभारी पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिन्हा

निदेशक मंडल सदस्य राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि मिथिला मिल्क यूनियन प्रतिमाह लगभग दो करोड़ रुपये का लाभ अर्जित कर रही है, जिसका सीधा लाभ किसानों तक पहुंच रहा है।

निदेशक मंडल सदस्य राजीव कुमार मिश्रा

कार्यक्रम में विपणन पदाधिकारी सोनू कुमार, राजीव कुमार मिश्र, ब्रह्मदेव महतो, बैजू पासवान, पथ पर्यवेक्षक हरेराम यादव, मुखिया अनिता देवी, सरपंच फूल देवी, पंचायत समिति सदस्य हीरा देवी, पूर्व पंसस पार्वती देवी सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक किसान उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment