सिंघिया घाट में सेंट्रल पब्लिक स्कूल का 27वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

विभूतिपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : सिंघिया घाट स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल एंड हॉस्टल परिसर में मंगलवार को विद्यालय का 27वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच निबंध लेखन, कबड्डी, कुर्सी दौड़, बैलून प्रतियोगिता, बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताएँ कराई गईं।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कॉपी, कलम, पेंसिल एवं मेडल देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


इसके पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों को डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्य पविता सिन्हा, सेवानिवृत्त शिक्षक कमल सर सहित अभिनव आजाद, अजय कुमार, नरेश कुमार, मिथिलेश कुमार, विजय कुमार, अखिलेश कुमार, तनु कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुकेश कुमार, लाल बाबू कुमार, गुंजन कुमार, रेणु कुमारी, राजेश कुमार सहित कई शिक्षक, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन और विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना के साथ किया गया।

Share This Article
Leave a Comment