सिहि पिरौना में जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : हसनपुर थाना क्षेत्र के सिहि पिरौना गांव में जमीनी विवाद को लेकर 24 सितंबर की रात सुरेन्द्र कुमार (36 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर हसनपुर थाना कांड संख्या 184/25 दर्ज किया गया था।मामले में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित छापेमारी कर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में तेज नारायण प्रसाद सिंह उर्फ तेजू महतो, लक्ष्मी राय और सुमन कुमार शामिल हैं। तीनों सिहि पिरौना गांव के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद, पुअनि सिकन्दर कुमार, पुअनि बृजविहारी नारायण सिंह, सअनि धर्मेन्द्र कुमार सिंह तथा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Share This Article
Leave a Comment