मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खातों में राशि अंतरण

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत समस्तीपुर जिला की महिलाओं के खातों में राशि अंतरण किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में राशि अंतरण प्रक्रिया की शुरुआत की। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे।समाहरणालय स्थित कपूरी सभागार, समस्तीपुर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाएँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुईं।

इस मौके पर जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत प्रारंभिक चरण में प्रत्येक लाभार्थी को ₹10,000 की राशि बैंक खाते में दी जा रही है।आगे व्यवसाय की प्रगति एवं आकलन उपरांत आवश्यकता अनुसार ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाएँ इस योजना से प्राप्त राशि से स्वयं का रोजगार एवं स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनेंगी। इससे महिलाओं को अपनी आय का साधन सृजित करने के साथ गरिमा के साथ जीवन जीने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री महेश्वर हज़ारी, उप विकास आयुक्त सुश्री शैलजा पांडे, नगर आयुक्त एवं नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जीविका की बीपीएम ने बताया कि समस्तीपुर जिले में अब तक लगभग 4 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज जिले की कुल 3,68,084 महिलाओं को ₹368 करोड़ 80 लाख की राशि अंतरण की गई।

  • ग्रामीण क्षेत्र : 3,48,084 महिलाएँ
  • शहरी क्षेत्र : 20,000 महिलाएँ

इस अवसर पर जिले के सभी 20 प्रखंडों, 69 संकुल स्तरीय संघों और 3445 ग्राम संगठनों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें कुल 4,20,975 महिलाएँ शामिल हुईं।

महिलाओं के बीच योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पंचायत स्तर पर जागरूकता वाहन, ऑडियो-वीडियो फिल्म, स्क्रीनिंग आदि के माध्यम से लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment