समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को संत कबीर महाविद्यालय समस्तीपुर में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। पहली पाली में कुल 1230 मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया, जबकि दूसरी पाली में 1246 पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस तरह, कुल 2476 अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियां सिखाई गईं।

प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल का अभ्यास, ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया, वास्तविक मतदान का संचालन, मतदान के दौरान आनेवाले विशेष परिस्थितियों का निराकरण, विभिन्न प्रपत्रों का संधारण, मतदान के बाद सामग्री क्लेशन केन्द्र पर जमा करने सहित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर का प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतदान पदाधिकारियों को विशेष रूप से प्रपत्र 17-सी को भरना सिखाया गया और उनसे भरवाया भी गया।

प्रशिक्षण के क्रम में सभी प्रतिभागियों की एक परीक्षा भी ली गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्होंने सभी जानकारियों को सही ढंग से समझा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षक कोषांग – सह- बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(एस.एस.ए.) मो. जमालुद्दीन, मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव सहित तनवीर आलम, मंगलेश कुमार, अंजनी कुमार पांडे, कुमार लोकाशीश, पवन शंकर भारद्वाज, मणीन्द्र सिन्हा, सुनील कुमार महतो, पवन यादव, अनुपम कुमार सिन्हा,मनीष चंद्र प्रसाद, चन्द्र भूषण शर्मा, मो. फरहाद, एवं अन्य मास्टर ट्रेनरों ने अपनी विशेषज्ञता से अधिकारियों को प्रशिक्षित किया।

प्रशिक्षण कार्य में अजय कुमार ठाकुर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, दिलीप कुमार सिंह राजस्व अधिकारी, संतोष कुमार चौधरी प्रधान लिपिक सहयोग कर रहे थे I
